बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पीएम मोदी ने शनिवार (8 मार्च) को द्विपक्षीय वार्ता हुई। पीएम मोदी ने वार्ता से पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का हैदराबाद हाउस में स्वागत किया। मोदी और हसीना की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच 22 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इसमें कोलकाता से खुलना के बीच एक रेल और दो बस सेवा शामिल है।

समझौते के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच रेल सेवा शुरू होने पर बांग्लादेश की जनता को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा है कि ट्रेन और बस यातायात से दोनों देशों को फायदा होगा। साझा बयान जारी करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश को 450 करोड़ डॉलर कर्ज़ देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा, ‘भारत और बांग्लादेश इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारे सहयोग से दोनों देशों की जनता को लाभ मिले। हम ऊर्जा, साइबर सिक्यॉरिटी, सिविल न्यूक्लियर समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा रहे हैं।’
PM Modi lauds PM Sheikh Hasina's 'zero-tolerance' policy to deal with terrorism https://t.co/oG1cNVxz3p pic.twitter.com/lPfnd3xE0Y
— ANI Digital (@ani_digital) April 8, 2017
#WATCH: This funny moment happened live at Hyderabad House during PM Modi and Bangladesh PM Sheikh Hasina’s joint statement. pic.twitter.com/Z1D7AbB3eb
— ANI (@ANI_news) April 8, 2017
इस मौके पर बांग्लादेश के रेल मंत्री माजिबुल हक समेत अन्य मंत्री और अधिकारी शामिल हैं। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं। पीएम मोदी ने कहा कि हम हमेशा बांग्लादेश की समृद्धि चाहते हैं और जरूरी है कि दोनों देश साथ मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करें। पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि तीस्ता जल विवाद जल्द सुलझेगा।
PM Modi announces $500 mn for Bangladesh's defence procurement, $4.5 billion for projects in priority sector. pic.twitter.com/ltGd0BLEq1
— ANI (@ANI) April 8, 2017
साथ ही शेख हसीना ने कहा कि हम दोनों देश की सीमा को सुरक्षित बनाना चाहते हैं। उन्होंने आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेकने की भी बात कही। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर शुक्रवार (7 अप्रैल) को नई दिल्ली पहुंची थी।
We are happy to announce US$ 500 million line of credit to Bangladesh: PM Narendra Modi pic.twitter.com/qzpSWx5KyH
— ANI (@ANI) April 8, 2017
प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत करने के लिए पीएम मोदी खुद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे थे। हसीना सात साल के लंबे अंतराल के बाद भारत दौरे पर आई हैं, वह इससे पहले जनवरी 2010 में भारत आई थीं।