हैदराबाद की महानगर सत्र अदालत ने हैदराबाद में 2005 में हुए एक आत्मघाती बम बलास्ट में शामिल सभी 10 आरोपियों को बरी कर कर दिया है। आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी किया गया है, सभी आरोपी बीते 10 साल से जेल में बंद थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं, जो उन्हें दोषी साबित नहीं करते हैं। बता दें कि, हैदराबाद के बेगमपेट इलाके में 12 अक्टूबर, 2005 को कार्य बल कार्यालय में एक बांग्लादेशी आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में एक होमगार्ड की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया था।
इस पूरे मामले के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की गई थी। एसआईटी ने दावा किया था कि इस हमले के पीछे बांग्लादेशी संगठन हरकतुल जिहाद-ए-इस्लामी (एचयूजेआई) का हाथ था। आत्मघाती हमलावर की पहचान एचयूजेआई के सदस्य डालिन के रूप में की गई थी।