अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार(24 जुलाई) को एक कार बम में विस्फोट हुआ। ख़बरों के मुताबिक, इस हमले में करीब 20 लोग मारे गए और कई अन्य लोग घायल हो गए है। धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बम ब्लास्ट काबुल के गोलाई दवाखाना इलाके में हुआ है। मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और घटनास्थल पर जांच की जा रही है। पुलिस ने धमाके की जगह की घेराबंदी कर दी है।
इंटीरियर मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने बताया कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है। ख़बरों के मुताबिक, विस्फोट स्थल के आसपास के क्षेत्रों में शिया हजारा समुदाय के लोगों की बहुलता है।
अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले काबुल की एक मजिस्द को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने अपना निशाना बनाया था।
#UPDATE More than 20 people were killed in explosion in Gulaee Dawa Khana area in PD3, reports Afghan's ToLo News
— ANI (@ANI) July 24, 2017