आईफोन खरीदेने के लिए लोगों की दीवानगी सुनी है लेकिन आईफोन से घर खरीदने की बात आपको पहली बार पता चलेगी जी हां ये कारनामा कर दिखाया है चीन की एक महिला ने जो खुद बा खुद कुछ नया मामला है।
चीन की एक महिला ने सिर्फ इसलिए 20 बॉयफ्रेंड बनाए ताकि सभी से वो आईफोन 7 गिफ्ट के रुप में ले सके लेकिन इसके पीछे की वजह जान कर आप हैरान हो जाएंगे।

दरअसल चीन के शेनजेन की रहने वाली शियोअली को घर खरीदने के लिए £14,000 (14 हजार ब्रिटिश पाउंड) की जरुरत थी। इसके लिए उसने अपने 20 बॉयफ्रेंड को आईफोन 7 देने के लिए राजी किया।
इस तरह से उसके पास 20 आईफोन हो गए। इसके बाद शियोओली ने इस सभी आईफोन को हुई शाउ नाओ नाम की वेबसाइट पर बेच दिया और घर खरीद लिया। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब शियोओली की कहानी के ब्लॉगिंग फोरम पर सामने आई। यह स्टोरी कियाओबा द्वारा शेयर की गई। उसका कहना है कि ऑफिस में अब लोग इस बारे में बात कर रहे हैं।
धीरे-धीरे blog पर लिखी ये कहानी वायरल हो गई। एक यूजर्र ने इसका विरोध किया। उन्होंने लिखा- ऐसा करना बहुत शर्मनाक है।