उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी और गाजियाबाद में इमारत गिरने के बाद अब दिल्ली के द्वारका इलाके में बिल्डिंग की छत गिरने का मामला सामने आया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकी 3 घायल हो गए।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका के हर्ष विहार इलाके में रविवार(22 जुलाई) रात करीब 1 बजे एक इमारत की छत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में 3 घायल भी हो गए है।
#Correction: 2 people died and 3 injured after roof of a house collapsed in Harsh Vihar near Dwarka around 1 am last night. (Original tweet will be deleted) https://t.co/JQIOCF3WeJ
— ANI (@ANI) July 23, 2018
आज तक की ख़बर के मुताबिक, मरने वालों की पहचान सुनील (42 साल) और रतना (45 साल) के रूप में हुई। जबकि तीन लोग जख्मी हैं और उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, छत गिरने की खबर से आसपास के लोगों में हड़कंच मच गई, पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।