देश की राजधानी दिल्ली में करीब 17 हजार पेड़ काटे जाएंगे और यह सब दक्षिणी दिल्ली में केंद्र सरकार के आवासों के पुनर्विकास के लिए होगा। बता दें कि, इन दिनों दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है।
समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, वन विभाग के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि नौरोजी नगर, नेताजी नगर और सरोजिनी नगर समेत विभिन्न इलाकों में पेड़ काटे जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि केवल सरोजिनी नगर में ही करीब 11 हजार पेड़ काटे जाएंगे।
बता दें कि, इस समय पूरी दुनिया पर्यावरणीय असंतुलन से जुझ रहा है और जिस वजह से विश्वभर में लोग पेड़ लगाने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं। इतना ही नहीं, लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरुक करने के लिए जगह जगह पर कैम्पेन भी चला रहें है।
वहीं दिल्ली में बीते कुछ दिनों से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान व अनुसंधान (सफर) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता काफी गंभीर स्थिति में है।