गुजरात में दूसरे चरण का मतदान गुरुवार (14 दिसंबर) को होना है, दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार (12 दिसंबर) को थम गया है। दूसरे चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दल के नेताओं ने पूरे जोर-शोर से साथ राज्य में चुनाव प्रचार कर मतदाओं को रिझाने की कोशिश की। वहीं राज्य में चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब की तस्करी का खेल तेजी से जारी है।

समाचार एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच राज्य में 25 अक्टूबर से चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी मंगलवार (12 दिसंबर) 2017 तक करीब 30.6 लाख रुपये की देसी शराब और 23.50 करोड़ रुपये की भारत निर्मित विदेशी शराब सीज की गई है।
इतना ही नहीं इसके अलावा 29.16 करोड़ रुपये की कीमत के वाहन भी सीज किए गए, साथ ही उन सबके आलावा 26,913 लोगों की गिरफ्तारी भी कि गई है।
Country liquor worth Rs 30.6 lakhs & Indian-made foreign liquor worth Rs 23.50 crores seized in Gujarat between 25 October to 12 December. Other items like vehicles worth Rs 29.16 crores also seized. 26,913 people arrested #GujaratElection2017
— ANI (@ANI) December 13, 2017
बता दें कि, राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी मंगलवार (12 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती रिवरफ्रंट से अंबाजी मंदिर के पास धरोई डैम के लिए एक रैली में जाने के लिए सी-प्लेन से उड़ान भरी थी। पीएम मोदी की इस उड़ान के बाद कांग्रेस और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने उन पर निशाना भी साधा था।
बता दें कि, पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जा चुके हैं, पहले चरण में 68 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश विधानसभा के साथ ही सोमवार (18 दिसंबर) को होगा।