घोटाले की मार झेल रहे पंजाब नैशनल बैंक को अब हुआ 13,417 करोड़ रुपये का घाटा

0

घोटाले की मार झेल रहे देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को मार्च तिमाही में 13,417 करोड़ रुपये का भारी घाटा हुआ है।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से एक न्यूज़ वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा मुख्य रूप से फंसे कर्ज की वजह से हुआ है। बैंक को 2016-17 की इसी तिमाही में 261.90 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कुल आमदनी भी चौथी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 14,989.33 करोड़ रुपये से घटकर 12,945.68 करोड़ रुपये पर रह गई है।

बैंक को नेट परफॉर्मिंग असेट्स (NPAs) या फंसे कर्ज से बड़ी क्षति हुई है, जो इस साल मार्च अंत में बढ़कर 18.38 फीसदी हो गया। पिछले साल यह 12.53 फीसदी था। एनपीए पिछले साल की तुलना में 7.81 फीसदी से बढ़कर 11.24 फीसदी हो गया।

बता दें कि, आभूषण व्यापारी नीरव मोदी पर पीएनबी को 13700 करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप है। वहीं, इस मामले में पीएनबी द्वारा सीबीआई से शिकायत किए जाने से पहले ही नीरव और चोकसी देश छोड़कर भाग गए थे।

Previous articleकास्टिंग काउच पर अब बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?
Next articleवाराणसी: निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, 12 लोगों की मौत, कई घायल, कई गाड़ियां भी दबीं