प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कैंट स्टेशन के सामने मंगलवार(15 मई) को निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया है। इस हादसे मेंकरीब 12 लोगों की मौत हो गई साथ ही बताया जा रहा है कि मरने वाली संख्या और भी बढ़ सकती है। वहीं, इस हादसे में कई मजदूरों के दबे होने के आशंका जताई जा रहीं है, कई गाड़ियां भी दबीं हुई है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई। जबकी, मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है। फिलहाल, घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जोरों से चल रहा है। उधर मौके पर मौजूद लोग भी राहत कार्य में हाथ बटा रहे हैं।
More than 12 people dead, several feared trapped after portion of an under construction flyover collapses in Varanasi's Cantt. area pic.twitter.com/h7LB1hC5fb
— ANI UP (@ANINewsUP) May 15, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैंट इलाके में ये फ्लाईओवर मौजूद हैं, जिस पर अर्से से निर्माण कार्य चल रहा था। मंगलवार शाम अचानक इसका एक हिस्सा गिर गया।