मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कथित रुप से जहरीली शराब के सेवन से मंगलवार सुबह तक 11 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है।

जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मृतकों की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले के बागचीनी थाना क्षेा के छेरा मानपुर और सुमावली थाना क्षेत्र के पहावली और बिलैयापुरा गांव के कई लोगों की मौत हो गई है। इनमें से कुछ की मुरैना तथा कुछ की ग्वालियर जिला अस्पताल में कल रात से आज सुबह तक मौत हुई है।
11 dead after consuming suspected spurious liquor in Morena district of MP: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) January 12, 2021
उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मौत जहरीला शराब के सेवन से या फिर अन्य कोई कारण से हुई है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजहों का खुलासा हो सकेगा। कलेक्टर वर्मा ने बताया कि इस मामले में प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है। मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि बागचीनी थाना क्षेत्र के छेरा मानपुर गांव के घरों में अवैध शराब बनाई जा रही थी, जिसके सेवन से कल ग्रामीण बीमार हो गए और उन्हें मुरैना और ग्वालियर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। आधा दर्जन से अधिक लोगों का इलाज अभी चल रहा है।