11 साल के कोमा से बहार आय़ा फेडरर का फैन, अब तक खेलते देख हैरान

0

स्पेन निवासी जीसस अपारिसियो 11 साल बाद कोमा से लौटे और यह देखकर खासे हैरान हुए कि उनके पसंदीदा टेनिस स्टार स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर अब तक खेल रहे हैं और वह 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं। जीसस 12 दिसम्बर, 2004 को हुई कार दुर्घटना के बाद कोमा में चले गए थे। उस समय फेडरर 23 साल के थे और सिर्फ चार ग्रैंड स्लैम जीत सके थे।

जीसस ने जब 27 अगस्त को एक बार फिर होश सम्भाला तब उन्होंने अपनी मां से स्पेन, समसामयिक घटनाओं और अपने पसंदीदा टेनिस स्टार फेडरर के बारे में पूछा।

मां ने बताया कि फेडरर अभी भी खेल रहे हैं और अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंच चुके हैं। जीसस के मुताबिक वह इस बात को लेकर काफी हैरान थे कि 34 साल का होने के बाद भी फेडरर खेल रहे हैं।

जीसस ने कहा, “मुझे तो पहले यकीन नहीं हुआ। इसके बाद जब मैंने सच जाना तो मुझे काफी हैरानी हुई। शुरू में लगा था कि मां मुझसे मजाक कर रही है।”

जीसस को अमेरिकी ओपन फाइनल भी देखने का मौका मिला, जिसमें फेडरर सर्बिया के नोवाक जोकोविक के हाथों हार गए।

(IANS)

Previous articleOfficial trailer of Tamasha is out now!
Next articleMan arrested for stocking Sandalwood worth Rs.4.52 crore