हरियाणा के फरीदाबाद में दलितों को जिन्दा जलाया, दो बच्चों की मौत

9

फरीदाबाद जिले के सुनपेड़ गांव में दबंगों ने मंगलवार तड़के पुरानी रंजिश के कारण एक दलित परिवार के घर को कथित रूप से तेल छिड़ककर आग लगा दी, आग में झुलसने से एक ढाई साल के बच्चे और 10 माह की एक छोटी बच्ची की मौत हो गई है।

दूसरी ओर, इस घटना का शिकार हुए इन बच्चों के माता-पिता को बहुत ही गंभीर हालत में एक नज़दीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना फरीदाबाद के सुनपेड़ गांव की है। घटना के आरोपियों ने परिवार पर अचानक हमला किया। पहले उन लोगों को पीटा और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई।

पुलिस आयुक्त सुभाष यादव ने कहा, यह घटना दलितों और दबंगों के झगड़े की वजह से नहीं हुई है। इन दोनों परिवारों के बीच पिछले साल से ही रंजिश चल रही थी। थाना-चौकी में पहले से ही इस संबंध में इनके मामले दर्ज हैं। इस घटना की वजह से इलाके में काफी तनाव है और पुलिस आयुक्त खुद भी मौके पर मौजूद हैं। पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Previous articleCongress workers protest at Kejriwal’s residence
Next articleDisturbing to see publicity given to acts of vandalism: Jaitley