आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस अंक की कटौती की

0

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने रेपो रेट की दर 50 बेसिस पॉइंट घटा दी है। इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से रेपो रेट 6.75 प्रतिशत हो गई है। इससे बैंक अब रिजर्व बैंक से अपेक्षाकृत रूप से कम दर पर पैसे उधार ले सकेंगे। जबकि बैंक ने कैश रिजर्व रेशियो (सीआरआर) में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट वह रेट होता है जिस पर वाणिज्यिक बैंक रिजर्व बैंक से कम अवधि का उधार लेते हैं।

माना जा रहा है कि रेपो रेट में कमी तेजी से विकास में सहयोगी हो सकती है, साथ हा रेपो रेट घटने से होमलोन सस्ता होने के भी आसार हैं। रेपो रेट घटने के बाद बैंकों से लोन की दरें भी कुछ हद तक कम होने की संबावनाएं जताई जा रही हैं।

आरबीआई के स फैसले के बाद शेयर बाजार में उछाल आया और सेंसेक्स 50 अंक बढ़कर 25610 पर पहूंच गया जबकि निफ्टी में भी 8 अंक की मामूली तेजी देखी गई।

Previous articleबिहार चुनाव: नसीम जैदी ने कहा, मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की होगी तैनाती
Next articleIndia-Saudi ties growing stronger, says Kingdom’s envoy on National day