‘ABCD 2’ की सफलता के बाद अब श्रद्धा कपूर ने टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी’ फिल्म की तयारी शुरू कर दी है।
पहली बार दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली है फिल्म के लिए दोनों ही उत्साह से भरपूर है और सिर्फ यही नहीं दर्शकों में भी उम्मीद और उत्साह की कमी नहीं है।
Time to be rebels in love 😉 #BAAGHI @sabbir24x7 @iTIGERSHROFF #29thApril2016 pic.twitter.com/UOUE0Ut0vi
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) September 5, 2015
कल रात ट्विटर का सहारा लेकर श्रद्धा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बागी’ की एक झलक दिखाई जिसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथनज़र आईं हैं। टाइगर श्रॉफ की बात करें तो ‘हीरोपंती’ के बाद ‘बागी’ सब्बीर खान के साथ टाइगर की दूसरी फिल्म है। जो की साजिद नाडियाडवाला और यूटीवी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित है, और 29 अप्रैल 2016 को रिलीज करने की उम्मीद है।