रजनीकांत ने बारिश प्रभावित तमिलनाडु को दिए 10 लाख रुपये

0

सुपरस्टार रजनीकांत ने भारी बारिश से जूझ रहे तमिलनाडु को मदद के तौर पर 10 लाख रुपये दिए हैं। उन्होंने यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाई है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दान की यह राशि रजनीकांत के स्वामित्व वाले श्री राघवेंद्र पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिये दी गई है।

रजनीकांत के अभिनेता दामाद धनुष ने भी पांच लाख रुपये दान के तौर पर दिए हैं।

अभिनेता सूर्या और उनके भाई कार्ति ने बारिश से बेहाल तमिलनाडु को 25 लाख रुपये की सहायता राशि दी है, जबकि अभिनेता विशाल कृष्णा रेड्डी ने 10 लाख रुपये दान किए हैं।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में पिछले कुछ सप्ताह से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और लोगों की आजीविका पर संकट के बादल छा गए हैं।

Previous articleNo Indian cricketer in ICC’s 2015 Test XI, only Shami in ODI XI
Next articleBCCI made payments worth Rs 87.08 crore in Oct, Rs 32.90 cr in service tax alone