दिल के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वह अमन और शांति का संदेश लेकर पंजाब पहुंचे हैं।
स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने के बाद केजरीवाल कोटकपूरा के लिए रवाना हो गए। केजरीवाल के साथ आप के राष्ट्रीय नेता और पंजाब के प्रभारी संजय सिंह और पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ता भी थे।
ज्ञात हो कि पंजाब पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई में दो लोगों की मौत हो गयी थी, यह प्रदर्शन सिखों के धार्मिक ग्रन्थ के अनादर को लेकर था। मृतकों में एक व्यक्ति कोटकपूरा के स्रवण और दूसरा व्यक्ति नैमिवाला का का रहने वाला था।
केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर में मथ्था टेकने के बाद कहा, “मै यही मन्नत मांगने के लिए आया हूँ कि पुरे पंजाब में अमन चैन और शांति हो”।
केजरीवाल के इस दौरे को दूसरी पार्टियां 2017 के पंजाब विधान सभा चुनावों के लिए एक राजनीतिक कदम बता रही हैं।