बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू, नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

0

बिहार की 16वीं विधानसभा के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कार्यवाहक अध्यक्ष सदानंद सिंह ने नवनिर्वाचित मंत्रियों को शपथ दिलाई।

सबसे पहले राज्य के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को शपथ दिलाई गई, जबकि दूसरे नंबर पर स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को शपथ दिलाई गई। उसके बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को शपथ दिलाई गई।

सभी मंत्रियों के शपथ लेने के बाद एक-एक कर नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

उल्लेखनीय है कि 16वीं विधानसभा का सत्र सोमवार को शुरू हो गया था, लेकिन मधुबनी जिले के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के नवनिर्वाचित विधायक बसंत कुमार कुशवाहा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

कुशवाहा पहली बार विधानसभा का चुनाव जीते थे।

विधानसभा में बुधवार को भी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।

बिहार विधानसभा चुनाव में राजद, जनता दल (युनाइटेड) और कांग्रेस के महागठबंधन ने 243 सीटों में से 178 पर जीत हासिल की है।

Previous articleJan Lokpal: Indian media working like slaves of a propaganda machine, open letter to TV channels’ editors
Next articleTheft of precious ancient idols on the rise in Bihar