फरीदाबाद जिले के सुनपेड़ गांव में दबंगों ने मंगलवार तड़के पुरानी रंजिश के कारण एक दलित परिवार के घर को कथित रूप से तेल छिड़ककर आग लगा दी, आग में झुलसने से एक ढाई साल के बच्चे और 10 माह की एक छोटी बच्ची की मौत हो गई है।
दूसरी ओर, इस घटना का शिकार हुए इन बच्चों के माता-पिता को बहुत ही गंभीर हालत में एक नज़दीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना फरीदाबाद के सुनपेड़ गांव की है। घटना के आरोपियों ने परिवार पर अचानक हमला किया। पहले उन लोगों को पीटा और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई।
पुलिस आयुक्त सुभाष यादव ने कहा, यह घटना दलितों और दबंगों के झगड़े की वजह से नहीं हुई है। इन दोनों परिवारों के बीच पिछले साल से ही रंजिश चल रही थी। थाना-चौकी में पहले से ही इस संबंध में इनके मामले दर्ज हैं। इस घटना की वजह से इलाके में काफी तनाव है और पुलिस आयुक्त खुद भी मौके पर मौजूद हैं। पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
नक्सली या अन्य प्रॉब्लम के मूल(जड़) मे जाना
होगा.नेताओ,लोकसेवको
और नागरिक़ो को संस्कारी बनाना होगा. संस्कार निर्माण की एक मात्र योजना कारगर
होगी.समाज और राष्ट्र मे न्याय की स्थापना से ही प्रॉब्लम का शोळ्यूसन है . न्याय
केवल संस्कारी मानव ही कर सकते है . संसद मे भेजे गये संस्कारी नेता ही मा भारती
का भला करेंगे . सत्य और न्याय के मालिक की जय हो. ज़ाय मा भारती
शक्ति
हमेशा dushto का ख़ात्मा करने आई थी. ओ मा आओ और Dooshto का
संघार करो. मा की कृपा उन्ही पर होगी जो
अन्याय के विरोध मे खड़े होंगे ओर अन्याय
का विरोध करनेवालो की सहायता करेंगे , जय मा
भारती
हर एक देशवासी का
अच्च्छा भविष्य संसद मे मानवो को भेजने से होगा.मानव ही मानवता के कर्म
करेंगे.समाज और राष्ट्र को बाटनेवालो को संसद से मीलो दूर दफ़न करदो I एक व्यक्ति , एक
पार्टी , एक जाती , एक संप्रदाय के बस का रोग नही रहा है I मेरे देश के सच्चे लाड़लो,देशप्रेमियो
एव सभी वॉटर्स संसद मे मानवो का बहुमत
भेजकर देश को डूबने से बचालोI
ये बाबा लोग को जो संत शब्द पर खरे है
को दंडवत नमन.ये जो केवल खुद के भोग के लिए बने बाबा जी को व्यवस्था की ज़मीनी
हक़ीकत मालूम नही,.इन्हे जो
ज़्यादा भेंट करे, इनको सर आँखो पर
बैठाए वो महान,…..बिना काम किए,बिना मेहनत से आया धन केवल अपराध पैदा करता है . आज जो संत संसद
मे मानव भेजने की बजाय किसी एक पार्टी,एक
धर्म,एक मज़हब,एक पंथ को स्पोर्ट करता है वो इस देश के नागरिक़ो का दुश्मन है
. देश और मानवता का भला तो संसद मे मानवो का बहुमत से होगा .ये कड़वा सच है . जो बाबा सार्वभोमिक धर्म की
शिक्षा की बजाय अपने बाडे के दायरे मे शिष्यो को बांधता
है वो संत शब्द को अपमानित करता है .सत्य
और न्याय के मालिक की जय हो.
जिन्होने सारी गोचर भूमि ,देव स्थान भूमि जो राजाओ,मुगलो,अंग्रेज़ो के समय जेसी थी वेसी रही आज इस लोकतंत्र मे राज और
धर्म के ठेकेदारो ने……..सत्य को जानो , आज
संसद मे मानवो का बहुमत करो. सारे राष्ट्र और प्राणीमात्र का भला चाहते हो तो जाती,धर्म,मज़हब,पार्टी,संप्रदाय
से उपर उठकर देशभक्त और मानवो को चुनाव मे विजयी बनाए.सत्य और न्याय के मालिक की
जय हो
05-10-2015
सोमनाथ भारती के केस मे जमानत रोकने के
लिए 1-एटोर्नी जनरल, 2-सॉलिसिटर जनरल , 3-अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तीनो उपस्थित रहे से ये साबित होता है
की आम आदमी पार्टी को दफ़न करने का कोई हथकंडा बाकी नही छोड़ते. लेकिन देश की जनता
को ये ज़्यादा दिन बेवकूफ़ नही बना सकते . देशभक्त,मानवतावादी
और सत्य के रखवाले जाग चुके है . वे देशद्रोहियो को दफ़न करने के लिए बड़ी से बड़ी
कुर्बानी देकर भी देश की जनता को सकून का जीवन देकर ही दम लेंगे. सत्य और न्याय के
मलिक की जय हो .
05-10-2015
Bhanu Bhaskar
October
3 at 11:31am · Edited ·
2019 में आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय
विकल्प के तौर पर चुनाव में उतरेगी, ऐसा पार्टी ने तय कर लिया है | इसलिए राष्ट्रीय संयोजक
के नाते अरविन्द जी अगर मोदी जी को कुछ मुद्दों पर
घेरे तो ये हमारा हक़ है- क्योंकि आम आदमी पार्टी को अब राष्ट्रीय विकल्प बनना है | राष्ट्रीय विकल्प बनने के दौरान
काफी लोगों को चुनाव में उतरना होगा | मेरी
खुद की इच्छा है- पार्टी से शुरुआत से जुडें लोग 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के
टिकट पर चुनाव में उतरें | आन्दोलन
से जुडें थे, क्या
इसपर हमें और आपको कोई वोट देगा, नहीं, वोट मिलेगा- आपकी सामाजिक छवि पर, आपकी काबिलियत पर, आपके कुछ अलग हटकर कामों पर, जनता के बीच एक पहचान पर, आपकी ईमानदारी और साख पर | पार्टी भी टिकट देने में जीताऊ
फैक्टर देखती है, ये
यही फैक्टर है आम आदमी पार्टी में टिकट वितरण में | पार्टी से शुरुआत से जुडें आप लोग
बहुत ईमानदार हैं, मेहनत
करें, ये
फैक्टर अपने अन्दर डेवेलोप करें, मैं
आप सभी को संसद के मंदिर में देखना चाहता हूँ | मुझे विश्वास आप सभी ऐसा करेंगे |
स्वार्थ सुकृत न श्रम व्यथा देखी विहंग विचारी ,
बाज पराए पानी पर तू पन्छिन क्यों मारी.
2- कनक कनक ते सो गुना मादकता अधिकाय,
वो खाए बोराय जग वो पाए बोराय .
3-माली आवत देख कर कलियन करी पूकार,
फूले फूले चून लिए काल ही हमारी बार.
4- वृक्ष कबहुँ न फल भखे नदी न सन्चे नीर,
परमारथ के कारने साधू ने धरा शरीर.
5- वाचक प्रथम सर्वत्र जय जानकी जीवन कहो, फिर
पूर्वजो की सागर तरंगो मे बहो, दुख सुख जब भी आ पड़े सो धर्य पूर्वक
सब सहो, होगीं सफलता क्यों नही कर्तव्य मार्ग पर दरिड रहो, अधिकार
खोकर बैठे रहना यह महा दुष्क्रम है, न्यायर्थ अपने बंधु को भी दंड देना
धर्म है.
6-सांई
इतना दीजिए जामे कुटुम्ब समाय,
मे भी भूखा ना रहूं साधू न भूखा जाय .
7- पूत सपूत तो क्यों धन सँचे ,
पूत
कपूत तो क्यों धन सँचे.
8-शील
,समाधी और प्रगया
मे संपूर्ण धर्म समाहीत है. सुध धर्म और सुध कर्म जीवन को आनन्द से भर देता है.
9- आवश्यकता
है – महापूरुशॉ
के आदर्सो को आत्मसात् करना और अपनी जान की बाजी लगाकर भी उनके आदर्सो की स्थापना
करना है . राम,रहीम,ईसा मसीह , कबीर , कृष्ण , गुरुनानक
, मुहम्मद साहिब
और सभी मानवतावादियों की कृपा तभी मिलेगी जब उनके मार्ग पर चलेंगे . उनकी कृपा
शब्दो , मंदिरो, मस्जीदो, गुरुद्वारो , मठओ
, गिरजाघरो चर्चो
आदि मे ढूँढना बेमानी होगी . सत्य और न्याय के मालिक की जय हो.
आवश्यकता है –
महापूरुशॉ के आदर्सो को आत्मसात् करना और अपनी जान की बाजी लगाकर भी उनके आदर्सो की स्थापना
करना है . राम,रहीम,ईसा मसीह , कबीर , कृष्ण , गुरुनानक
, मुहम्मद साहिब
और सभी मानवतावादियों की कृपा तभी मिलेगी जब उनके मार्ग पर चलेंगे . उनकी कृपा
शब्दो , मंदिरो, मस्जीदो, गुरुद्वारो , मठओ
, गिरजाघरो चर्चो
आदि मे ढूँढना बेमानी होगी . सत्य और न्याय के मालिक की जय हो.