जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक बाग़ में 3 शव बरामद हुए है। पुलिस के मुताबिक तीनो के शरीर पर गोलियों के निशान पाये गए हैं, पुलिस जल्द ही इनकी मौत का कारण पता लगाएगी जो कि उत्तरी कश्मीर के पट्टन क्षेत्र में हुई है।
पुलिस ने बताया कि,”बारामूला जिले में छोर(दंगेरपोरा) गांव में तीन युवकों के शव एक सेब के बगीचे में पाये गए हैं। वे 17-21 के बीच आयु वर्ग के थे। ”
तीन युवकों में से किसी की भी अब तक पहचान नहीं की गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत का कारण पता लगाने के लिए मामले की जांच की जाएगी।