अनूप चेतिया 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

0

सीबीआई की एक अदालत ने उल्फा महासचिव अनूप चेतिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

चेतिया को 18 नवंबर को ट्रांजिट रिमांड पर असम लाया गया था और सीबीआई विशेष न्यायाधीश के सामने पेश किया गया था। उसे पांच दिन के लिए सीबीआई हिरासत में भेजा गया था।

चेतिया के वकील बिजान महाजन ने कहा, “सीबीआई हिरासत (सोमवार को) खत्म होने के बाद चेतिया को अदालत में पेश किया गया। सीबीआई ने उसे आगे हिरासत में लेने की मांग नहीं की। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।”

महाजन ने कहा, “चेतिया को गुवाहाटी केंद्रीय कारागार में रखा जाएगा। अदालत ने जेल अधिकारियों से कहा है कि चेतिया को अच्छा खाना और दवाएं दी जाएं।”

महाजन ने कहा कि वह जल्द ही अदालत में अर्जी दाखिल कर चेतिया की रिहाई की मांग करेंगे।

चेतिया 1997 से बांग्लादेश की अलग-अलग जेलों में बंद रहा था। उसे बांग्लादेश पुलिस ने जाली दस्तावेज और अवैध विदेशी मुद्रा तथा हथियारों के साथ पकड़ा था।

बांग्लादेश से उसे 11 नवंबर को भारत लाया गया। यहां सीबीआई ने उसे 1988 में असम के गोलाघाट में हुई हत्या के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया।

उल्फा के संस्थापक सदस्यों में एक चेतिया के बारे में माना जा रहा है कि वह केंद्र सरकार के साथ चल रही असम शांति वार्ता का हिस्सा बनेगा।

Previous articleबंगाल में गर्भवती महिलाओं के लिए मोबाइल अलर्ट सेवा
Next articleIndia has made you Mr Aamir Khan: Anupam Kher