हार्दिक पटेल का ‘उलटा डांडी मार्च’ 13 सितम्बर तक स्थगित

0

पटेलों के आरक्षण के मुद्दे पर पिछले महीने 25 अगस्त से प्रदर्शन कर रहे हार्दिक पटेल ने ‘उलटा डांडी मार्च’ को 13 सितंबर तक टालने का ऐलान किया है।

यह 6 सितंबर यानी रविवार से ही होने वाला था। इसका कारण गुजरात सरकार द्वारा इजाजत न मिलना था। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार अगले रविवार तक इजाजत नहीं देती है तो भी वह विरोध कार्यक्रम पर आगे बढेंगे।

मीडिया से बात करते हुए हार्दिक ने कहा, “हमने अपनी छह सितंबर को निर्धारित डांडी यात्रा को 13 सितंबर तक टालने का फैसला किया है, क्योंकि डरी हुई सरकार ने इसके लिए इजाजत नहीं दी। लेकिन हम इसे उनकी हार और अपनी जीत के तौर पर देखते हैं।“

Previous articleदिल्ली को वाई-फाई सिटी बनाने की ओऱ सरकार की कोशिशें तेज़
Next articleApple to launch new iPhone 6S with 3D Force Touch Display