रेल नीर घोटाला मामले में दो अधिकारी सस्पेंड

0

रेल नीर घोटाला, शताब्दि और राजधानी एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों में रेल नीर की जगह सस्ते पानी आपूर्ति करने के मामले में रेल मंत्रालय ने दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। रेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी।

इस मामले को लेकर शुक्रवार को ही सीबीआई ने उत्तर रेलवे के दो पूर्व अधिकारियों और सात निजी कंपनियों के खिलाफ 13 जगहों पर छापेमारी की थी जिसमें 20 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे।

इसके साथ ही उत्तर रेलवे के तत्कालीन मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों (पीएस एवं कैटरिंग) एमएस चालिया और संदीप सिलस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सीबीआई ने निजी कंपनियों आर के एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, सत्यम कैटरर्स प्राइवेट लिमिटेड, अंबुज होटल एंड रियल एस्टेट, पीके एसोसिएटस प्राइवेट लिमिटेड, सनशाइन प्राइवेट लिमिटेड, वंदावन फूड प्रॉडक्ट और फूड वर्ल्ड के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत भी मामला दर्ज किया है।

 

Previous article15 of marriage party killed in Andhra
Next articleदिल्ली में बलात्कार बढ़ती घटनाओं को देख केजरीवाल ने जताया खेद