बिहार चुनाव: बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल आडवाणी, जोशी और शत्रुघ्न

7

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और पार्टी से नाराज माने जा रहे शत्रुघ्न सिन्हा का भी नाम शामिल किया है। रिपोर्टों के मुताबिक प्रचार अभि‍यान का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।

रिपोर्टों के मुताबिक स्टार प्रचारकों की सूचि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बाद तीसरे नंबर पर लाल कृष्ण आडवाणी का नाम है। चौथे स्थान पर मुरली मनोहर जोशी को जगह दी गई है तो बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा को 30वें नंबर पर रखा गया है। पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि पार्टी ने इन तीनों को स्टार प्रचारक की लिस्ट से हटा दिया है।

इसके सात-साथ बिहार चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शि‍वराज सिंह चौहान और पड़ोसी राज्य झारखंड के सीएम रघुवर दास का नाम भी शामिल किया गया है।

इसके अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू और मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी प्रचार का हिस्सा होंगी।

Previous articleAround 26 districts face fear of drought in UP
Next articleमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया महागठबंधन के 242 उम्मीदवारों का ऐलान