असहिष्णुता के विरोध में वाम मोर्चा के सांसदों का संसद के बाहर प्रदर्शन

0

वाम मोर्चा के कई सांसदों ने देश में बढ़ती कथित असहिष्णुता के विरोध में यहां मंगलवार को संसद भवन के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया।

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता डी. राजा एवं अन्य की अगुवाई में सांसदों ने विरोध-प्रदर्शन किया। उनके हाथों में नारे लिखी तख्तियां थीं, जिन पर ‘सांप्रदायिकता हाय-हाय’ और ‘देश में बढ़ रही असहिष्णुाता’ जैसे नारे लिखे हुए थे।

इससे पूर्व इस मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्रवाई कई बार स्थगित हुई।

उल्लेखनीय है कि असहिष्णुता के मुद्दे को लेकर कई लेखकों, बुद्धिजीवियों, अभिनेताओं और कलाकारों ने अपने पुरस्कार सरकार को लौटा दिए हैं।

Previous articleNow pay Rs. 61.50 more per non-subsidised cooking gas cylinder
Next articlePriyanka Chopra now has 4 million followers on Instagram