राजस्थान में इस साल स्वाइन फ्लू के 6,791 मामले

0

राजस्थान में बीते 10 दिनों में 22 मरीजों को स्वाइन फ्लू (एच1एन1 वायरस) होने की पुष्टि की गई है। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि कोटा में स्वाइन फ्लू के आठ मरीज सामने आए हैं। जयपुर, झालवाड़ और बूंदी में चार-चार लोगों को यह बीमारी होने की पुष्टि हुई है। बीकानेर और झुंझुनू में एक-एक मरीज को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि की गई है।

अधिकारी ने बताया, “राज्य में साल शुरू होने से सोमवार शाम (19 अक्टूबर) तक स्वाइन फ्लू के कुल 6,791 मामले सामने आए हैं।”

विभाग के मुताबिक, स्वाइन फ्लू के सबसे अधिक मरीज जयपुर में दर्ज किए गए। यहां 2468 लोगों को इस साल अब तक स्वाइन फ्लू हो चुका है। इसके बाद कोटा का स्थान है, जहां 781 लोगों को इस साल अब तक स्वाइन फ्लू हो चुका है।

अधिकारी ने बताया, “इस साल 19 अक्टूबर तक स्वाइन फ्लू से राज्य में 459 लोगों की मौत हो चुकी है।”

Previous article10 killed in road accident in Tamil Nadu
Next articleMust watch! Rohit Shetty and Team Dilwale celebrate 20th year of #DDLG