भारत-जापान ने किए बुलेट ट्रेन समझौते पर हस्ताक्षर

0

भारत ने अहमदाबाद और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन चलाने के लिए जापान के साथ शनिवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समझौते को आर्थिक बदलाव का एक इंजन बताते हुए कहा कि बुलेट ट्रेन में बेहद आसान शर्तो पर गति और सुरक्षा का समन्वय है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, “आर्थिक बदलाव का एक इंजन : जापान के शिंकनसेन के जरिए मुंबई-अहमदाबाद खंड पर तीव्र गति की रेल।”

इस परियोजना के लिए भारतीय रेल और जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी ने इस वर्ष जुलाई में संयुक्त रूप से एक व्यवहार्यता अध्ययन कराया था।

इस 505 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग की अनुमानित लागत लगभग 1,00,000 करोड़ रुपये है।

Previous articleBismillah Khan’s son to perform to welcome Japanese PM in Varanasi
Next articleLeft Front sweeps Tripura civic polls