दोबारा परीक्षा के बाद बिहार के दो साइंस टॉपर्स का रिजल्ट्स कैंसिल, वैशाली के कॉलेज की मान्यता भी रद्द

0

बिहार स्कूल परीक्षा समिति ने इस साल के 12 वीं कक्षा में टॉप करने वाले दो छात्रों के रिजल्ट्स कैंसिल कर दिया है। ये फैसला इस साल के 14 टॉपर्स में से 13 के दोबारा रिटेस्ट के बाद लिया गया।

बोर्ड ने शुक्रवार को 14 टॉपर्स को दोबारा टेस्ट देने केलिए बुलाया था लेकिन उनमे से सिर्फ 13 ही परीक्षा देने पहुंचे। वैशाली के विष्णु राय कॉलेज की आर्ट्स की टॉपर रूबी राय डिप्रेशन की वजह से टेस्ट देने नहीं पहुंची। बोर्ड ने उन्हें रिटेस्ट केलिए एक सप्ताह की मुहलत दी है जिसके बाद उनका रिजल्ट्स भी कैंसिल हो जाएगा।

बोर्ड ने जिन दो छात्रों के रिजल्ट्स कैंसिल करने का फैसला लिया उनमें वैशाली के उसी कॉलेज के साइंस के दो टॉपर्स सौरभ श्रेष्ठ और राहुल राज शामिल हैं।

https://youtu.be/OwbN2OCzroU

बिहार सरकार ने इन छात्रों के दोबारा टेस्ट का फैसला एक टीवी इंटरव्यू के बाद किया था जिसमें इन टॉपर्स के खुद अपने विषयों में काम ज्ञान की बात सामने आई थी।

रूबी राय ने पोलिटिकल साइंस को प्रोडिगल साइंस बताया था और कहा था कि इस विषय में कहना बनाना सिखाया जाता है। वहीँ सौरभ श्रेष्ठ प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन को हीं नहीं बता पाए थे और H2O और पानी के सम्बन्ध पर भी कोई जवाब नहीं दे सके थे।

जनसत्ता की एक खबर के अनुसार बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने कहा, ” 13 में से 2 टॉपर्स का रिजल्ट कमेटी ने कैंसिल कर दिया है। कमेटी के अनुसार दो छात्र टॉपर्स के योग्य नहीं हैं। यह दो छात्र अपने जवाब ठीक से नहीं दे पाए” चौधरी ने यह भी बताया कि बोर्ड ने विष्णु रॉय कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी है।”

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, “हम यहीं नहीं रुकने वाले, सोमवार को तीन सदस्य की कमेटी बनाए जाएगी जो इस बात की जांच करेगी की एक स्कूल कैसे ऐसा रिजल्ट दे रहा है। क्या बोर्ड के अधिकारी, कर्मचारी और टीचर्स इसमें मिले हुए हैं। एक बार दोषियों का पता चल जाए उसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Previous articleBihar Exam Board cancels results of two toppers after re-examination, strikes off college’s recognition
Next article17 killed, 33 injured as speeding luxury bus collides with two stationary cars on Mumbai-Pune Expressway