…जब केजरीवाल ने राहुल गांधी को कहा ‘बच्चा’

0
देश की राजधानी दिल्ली के शकूरबस्ती इलाके में झुग्गियों को हटाए जाने पर राजनीति गरमा गई है। संसद परिसर में AAP और TMC के सांसद धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आप दिल्ली में सरकार में हैं तो उनके नेता प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं।”
केजरीवाल ने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी ने शायद उन्हें बताया नहीं की रेलवे केंद्र सरकार के अंडर आती है, दिल्ली सरकार के नहीं।
दरअसल मामला यह है कि दिल्ली के शकूरबस्ती इलाके में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए गए अभियान के कारण शनिवार देर रात सैकड़ों की संख्या में झुग्गीवासी बेघर हो गए, वहीं इस दौरान एक छह माह की बच्ची की मौत हो गई।
शकूर बस्ती में झुग्गियों को गिराए जाने का मामला गरमाया इसलिए क्योंकि यहां के लोगों का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि कार्रवाई करने वाली रेलवे का कहना है कि यह आरोप गलत है। बच्ची की मौत पहले ही हो चुकी थी। अब इस मामले में दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।
Previous articleTelugu writer G. Satyamurthy passes away
Next articleGoogle doodle on yoga guru B.K.S. Iyengar’s 97th birth anniversary