केजरीवाल सरकार ने गुलाम अली को दिल्ली आने का भेजा निमंत्रण

0

केजरीवाल सरकार ने पाकिस्तानी गायक गुलाम अली को राजधानी में कांसर्ट के लिए आमंत्रित किया है।

संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में पाकिस्तानी गायक का स्वागत है, क्योंकि ‘संगीत की कोई सरहद नहीं होती।’

मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, “दुखद है कि गुलाम अली को मुंबई में अनुमति नहीं मिली। मैं उन्हें दिल्ली आने और कांसर्ट करने का आमंत्रण देता हूं। संगीत की कोई सीमा नहीं होती।“

शिवसेना की तरफ से बाधा डालने की चेतावनी के बाद मुंबई में अली का कंसर्ट बुधवार को रद्द कर दिया गया था। पार्टी ने आगाह किया था कि सीमा पार से जब तक आतंकवाद नहीं रूकता पाकिस्तान के किसी भी कलाकार को शहर में कांसर्ट की इजाजत नहीं दी जाएगी।

मुंबई में यह कार्यक्रम दिवंगत गजल गायक जगजीत सिंह की याद में होने वाला था, जिसे आयोजकों ने शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलने के बाद रद्द करने की घोषणा की थी। इसका कारण पाकिस्तान के तरफ से लगातार हो रहे संघषर्विराम का उल्लंघन बताया गया था।

इस मुद्दे पर अली ने कहा, “इस तरह के विवाद से लोगों के सुर खराब होते हैं। मैं गुस्सा नहीं हूं , मुझे चोट पहुंची है। प्यार में ऐसी चीजें नहीं होती।”

 

Previous articleModi slams ‘Grand Alliance’ in Bihar, ‘politics of opportunism’
Next articleIndo-Canadian kicked out of party over anti-homosexual view