दिल्ली हाई कोर्ट ने एमसीडी से माँगा डेंगू फण्ड का जवाब

0

गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायलय ने डेंगू फण्ड पर दिल्ली की तीनों एमसीडी से एक हफ्ते के भीतर जवाब माँगा है कि क्या दिल्ली सरकार की तरफ से दिए पैसे मिले हैं या नहीं?

इसी बीच एक नयी ख़बर है कि केजरीवाल सरकार ने डेंगू के फंड 26 जून को ही पास कर दिया गया था और पैसा 17 और 22 सितम्बर को रिलीज़ किया गया है।

दिल्ली सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायलय को हलफ़नामा दिया है जिसमे उन्होंने कहा है कि तीनो निगमों को दो इन्सटॉलमेंट में 75 फीसदी पैसा रिलीज़ कर दिया गया है।

नॉर्थ एमसीडी- 37 करोड़ 22 लाख
साउथ एमसीडी- 28 करोड़ 42 लाख
ईस्ट एमसीडी- 15 करोड़ 88 लाख

नियमों के मुताबिक़, बारिश से होने वाली बिमारियों के लिए दिल्ली सरकार हर साल तीन किश्तों में पैसा एलॉट करती है। पहली किश्त (25 फीसदी) अप्रैल में, दूसरी (50 फीसदी) सितम्बर में और तीसरी (25 फीसदी) जनवरी में एलॉट किया जाता है ।

Previous articleSC will hear Somnath Bharti’s plea against arrest on Monday
Next articleमक्का में हज यात्रा के दौरान भगदड़ में लगभग 220 की मौत, 400 घायल