कोल्लम के पुत्तिंगल देवी मंदिर में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता

0
इरशाद अली 

कोल्लम के पुत्तिंगल देवी मंदिर में हुए हादसे को प्रधानमंत्री मोदी अच्छे से समझते है। देश का कितना बड़ा नुकसान हुआ है ये हम 100 से अधिक जान गंवाकर समझ चुके है। इसमें गलती किसी की भी हो लेकिन एक प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी दूरदर्शिता का यहां पूरा-पूरा परिचय हमें देखने को मिलने।

प्रधानमंत्री मोदी ने केरल जाते समय ना सिर्फ अपनी दूरदर्शिता का बल्कि अपनी बेहतर समझ का भी परिचय दिया। वह अपने साथ विशेष विमान एयरइंडिया वन में डाॅक्टरों की एक ऐसी टीम लेकर गए जो बर्न स्पेशलिस्ट हैं।

प्रधानमंत्री कोल्लम के हादसे से हुई हानि का अनुमान लगा पाए इसलिये उन्होंने अपने साथ बेहतर डाॅक्टरों की एक टीम को काम पर लगाया।

यहां उन्होंने राजनीतिक जुमलेबाजी से परे मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता दी। यह पीएम के प्रोटोकाॅल से अलग एक संवेदनशील पहल है और उनके उस व्यक्तित्व की अभिव्यक्ति करती है जो दुख की इस घड़ी में व्याकुल हो उठता हैं।

Previous articleKejriwal asks Delhiites to save water for drought victims of Latur
Next articleमनीष सिसोदिया ने दिए 5 स्कूल प्रिंसिपल्स को नौकरी से निकालने के निर्देश