समय आ गया है कि जनता का रिपोर्टर को एक्सपोज किया जाए, हम बहुत बड़े ढोंगी हैं

6

रिफत जावेद

सबसे पहले आप सबका बहुत शुक्रिया और आभार कि आप लोगों के प्यार और सपोर्ट ने जनता का रिपोर्टर जैसे एक नए प्लेटफार्म को इतने कम समय में इस ऊंचाई तक पहुंचा दिया ।

इस ब्लॉग के माध्यम से मैं उन तमाम शुभचिंतकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिन्हों ने हमारी सब्सक्रिप्शन की अपील का ज़बरदस्त अंदाज़ में जवाब दिया है|

पत्रकारिता में जिस निष्पक्षता के मिशन को लेकर हम आगे बढे थे उस में आपका ये योगदान काफी अहम है । लेकिन हमारी हमारी आप से गुज़ारिश है कि यह काफी नहीं है ।

हम अपनी पत्रकारिता में इसलिए निस्पक्ष हो पा रहे हैं क्यूंकि हमारे ऊपर किसी राजनितिक पार्टी या कॉर्पोरेट घराने का दबाव नहीं है| ऐसी स्थिति में इस मिशन को आगे बढ़ाने में आप की मदद अत्यंत ज़रूरी हो जाती है

एक और बात ।

जब से हमने जनता का रिपोर्टर ब्रांड लांच किया है, मुझ पर आए दिनों ये इलज़ाम लगते रहे कि ये आम आदमी पार्टी और अरविन्द केजरीवाल का मुखपत्र है. किसी नई कहा कि इस में किसी आम आदमी के लीडर की पत्नी का पैसा लगा है. कुछ ने तो यहाँ तक कह दिया कि हमें दिल्ली सरकार की कडोडों रूपये की विज्ञापन राशि का बड़ा हिस्सा मिला है ।

गोया कि जितनी मुंह उतनी बातें । अब मैं सबको खामोश तो कर नहीं सकता तो मैं ने अब फैसला किया है कि आप से विनती करूँ कि हमें जनता के सामने में एक्सपोज करने में हमारी मदद करें ।

जनता को जानने का पूरा हक़ है कि हम कितने बड़े ढोंगी हैं । लेकिन यह होगा कैसे ? मेरा एक सुझाव है ।

प्लीज दिल्ली सरकार में एक RTI डाल कर ये पूछिये कि दिल्ली सरकार या आप पार्टी की और से अब तक जनता का रिपोर्टर को कितने पैसे मिले हैं ? तरीका भी मैं बता देता हूँ । आप सिर्फ यह पूछिये कि दिल्ली सरकार द्वारा किस किस मीडिया प्लेटफॉर्म्स को कितनी विज्ञापन राशि मिली है ।

मेरा ये वादा है कि आप के RTI के जवाब को हम ना सिर्फ जनता का रिपोर्टर की वेबसाइट पर छापेंगे बल्कि हम अपने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से इसे आगे भी बढ़ाएंगे ।

अब समय आ गया है कि हमें एक्सपोज किया जाए । लेकिन अगर RTI रिप्लाई में कुछ ना मिले तो प्लीज हमारे मिशन को आगे बढ़ाने में आप भी मदद करें| यह प्लेटफार्म आप का भी उतना है जितना मेरा या किसी और का ।

जय हिन्द और धन्यवाद !

Previous articleJNU Row: Modi has been silent because he can’t afford to speak up
Next articleKirti Azad plans to rock Budget session with ‘explosive CD’ on DDCA corruption