हुत से कलश टूट गए हैं, लेकिन इस सबके बावजूद हमारे हौंसले टूटे नहीं हैं

0

योगेन्द्र यादव 

दिल्ली उच्च न्यायलय ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई और हम सब साथियों को बिना शर्त रिहा कर दिया है |

हमने मजिस्ट्रेट साहिबा को बताया कि हमें किस तरह बर्बरता से बिना किसी दोष के जंतर मंतर से उठा लिया गया | हमारे साथ ३ नवयुवक थे, जो अभी १८ वर्ष के भी नहीं हैं, उनके साथ भी दिल्ली पुलिस ने अमानवीय व्यवहार किया |

हमें खाना न देना, धक्का-मुक्की करना, सब बताया | साथ ही हमारे किसानों कि अस्मिता का प्रतीक हमारा हल भी पुलिस वाले उठा कर ले गए थे | हमने गुज़ारिश  कि है कि वो हल भी हमें वापिस दिया जाए |

हम तो आज़ाद हो गए आज लेकिन हमारे सम्मान का प्रतिक ‘हल’ अभी भी बंधन में है ग़ुलाम है| हमने अपनी रिहाई नहीं मांगी थी, हम इस देश के किसान की रिहाई माँगते हैं क़र्ज़ से,अत्याचार से,शोषण से|

देश भर से अपने खेतों कि पवित्र मिटटी के कलश को भी पुलिस वालों ने नहीं बक्शा | बहुत से कलश टूट गए हैं | लेकिन इस सबके बावजूद हमारे हौंसले टूटे नहीं हैं | हम और मज़बूत हुए हैं | अभी हम सब मंदिर मार्ग थाने से संसद मार्ग थाने तक पैदल मार्च कर रहे हैं |

A version of this first appeared on the author’s FB wall and twitter timeline.

NOTE: Views expressed are the author’s own. Janta Ka Reporter does not endorse any of the views, facts, incidents mentioned in this piece.

Previous articleDelhi police said maar maar kar bharta bana doonga: Yogendra Yadav
Next articleDCW summons St. Stephen’s principal, accused professor in molestation row